ED ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन से की पूछताछ

News Aroma Media
1 Min Read

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों को लेकर सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ की।

इस मामले में जैकलीन और नोरा फातेही गवाह के रूप में पहले ही अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं। जैकलीन सोमवार को पूछताछ के लिए Ed के मुख्यालय पहुंची।

पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहला आरोपपत्र अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह (Praveen Singh) की अदालत में दायर किया था।

सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए

इस साल फरवरी में Ed ने पिंकी ईरानी के खिलाफ पूरक आरोपत्र दायर किया। पिंकी ने ही सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी।

ऐसा आरोप है कि पिंकी ईरानी (pinky irani) ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे। कुछ ने उससे तोहफा लेने से इनकार कर दिया था।

Share This Article