झारखंड

ED ने साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से की पूछताछ

रांची: अवैध खनन मामले की जांच कर रही ED की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को साहिबगंज मंडल (Sahibganj Mandal) कारागार में बंद विजय हांसदा से उसके दावे और साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) पर लगाए गए आरोप के संबंध में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की और कई अन्य जानकारी ली।

ED की तीन सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) देवव्रत झा के नेतृत्व में बिहार के कहलगांव स्थित NTPC रेस्ट हाउस (Rest House) से साहिबगंज पहुंची थी।

ईडी की टीम कोर्ट से मिले विजय हांसदा की रिमांड पेपर के साथ सुबह लगभग 11:50 बजे साहिबगंज मंडल कारागार पहुंची और पूछताछ की कार्रवाई की।

विजय हांसदा को अवैध खनन मामले में ED ने बनाया गवाह

उल्लेखनीय है कि विजय हांसदा को अवैध खनन मामले में ईडी ने गवाह बनाया है।

दूसरी ओर एडवोकेट (Advocate) के साथ दो सदस्यीय टीम राजमहल कोर्ट (Rajmahal Court) पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED केस संख्या 85/22 से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए राजमहल कोर्ट पहुंची थी।

इसके बाद राजमहल कोर्ट से निकली ईडी की टीम बोरियो पहुंची। यहां ईडी टीम ने रोहित के क्रशर पर पहुंची। लगभग 10 मिनट का समय बिताने का बाद टीम बरहेट की ओर निकल गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker