धनबाद: इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मंगलवार को दूसरे दिन अलौकिक ग्रुप के CEO रितेश शर्मा सहित अन्य के ठिकानों पर बिहार में अवैध बालू खनन मामले (Illegal Sand Mining Case) में रेड मार रही है।
बता दें कि 1 दिन पहले यानी सोमवार को भी टीम ने धनबाद (Dhanbad) के नौ, हजारीबाग (Hazaribagh) के एक समेत बिहार व पश्चिम बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
रितेश शर्मा के अलावा मंगलवार को जिन लोगों के ठिकाने पर ED की छापेमारी चल रही है, उनमें जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल भी शामिल हैं।
ED को पता चला है कि आलौकिक कंपनी में कारोबारियों के अलावा कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स के अवैध पैसे लगे हैं।
मिले हैं कई दस्तावेज और जमीन फ्लैट से जुड़े डीड
ऐसा बताया जा रहा है कि धनबाद के कारोबारी रितेश कुमार शर्मा के कई दस्तावेज, जमीन और फ्लैट से जुड़े डीड मिले हैं।
इनमें बालू के कारोबार से जुड़ी कंपनी ब्रॉडसन से तार जुड़े हुए हैं।
शर्मा द्वारा आलौकिक इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, आलौकिक हाइट्स LLP, आलौकिक राइस LLP, आलौकिक होम्स LLP, आलौकिक इंफ्रा बिल्डर LLP और आलौकिक इंफ्रा नवनीरमण प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी का संचालन किया जाता है।