रांची: अवैध खनन मामले में आरोपित पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव (Dahu Yadav) के साहिबगंज स्थित घर पर ED ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया है।
ED ने इश्तेहार चिपका कर कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है। इस दौरान पुलिस ने ढ़ोल बजाकर और माइक के जरिये एलाउंस (Allowance) कर उनके घर के पास कहा कि एक माह के अंदर रांची के ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में उपस्थित नहीं होने पर दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव पिता पशुपति यादव के घर कुर्की जब्ती की जायेगी।
दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव के खिलाफ वारंट जारी किया
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ED ने इस मामले में दाहू यादव को चार समन कर पूछताछ के लिए रांची बुलाया था। लगातार समन (Summons) के बावजूद दाहू ED के दफ्तर में उपस्थित नहीं हुआ।
अंतिम बार वह 18 जुलाई 2022 को ED के दफ्तर में पहुंचा था, उसके बाद नहीं आया। इसके बाद दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव के खिलाफ वारंट जारी किया गया।