कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की संपत्ति सीज करने की तैयारी में ED, पूजा सिंघल…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रहा है।

वह कोल लिंकेज घोटाले में आरोपी है। तत्कालीन माइंस सेक्रेटरी (Mines Secretary) निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ उसके कनेक्शन रहे हैं। ED ने इससे जुड़े कई सबूत जुटाए हैं।

इजहार के आवास से मिले 3 करोड़ रुपये

ED ने 22 जून को इजहार अंसारी को पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल कार्यालय बुलाया है।

कोल लिंकेज मामले में ED ने 3 जून को इजहार अंसारी और JSMDC के पूर्व कोयला और बालू इंचार्ज अशोक कुमार के रांची, गढ़वा और रामगढ़ के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस छापेमारी में इजहार के आवास से 3 करोड़ रुपये मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED को मिली जानकारी के अनुसार इजहार अंसारी, पूजा सिंघल के लिए कोल लिंकेज के पैसे की वसूली का काम करता था।

इन बिन्दुओं पर ED इजहार अंसारी से करेगी पूछताछ

यह पैसा पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन दुबे के जरिए पूजा सिंघल तक पहुंचता था। ED इन्हीं बिन्दुओं पर इजहार अंसारी से पूछताछ करने वाली है।

मनरेगा घोटाले (MGNREGA Scam) में शामिल होने के आरोप में ED ने 11 मई 2022 को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।

पूजा सिंघल जब JSMDC (झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की MD थीं तो उस दौरान इजहार अंसारी ने कोयले से बड़ी कमाई की थी।

ED को यह जानकारी भी मिली है कि इजहार अंसारी ने जो शेल कंपनियां बनाई थीं, उसमें हजारीबाग जिले के एक पूर्व कद्दावर विधायक के पैसे लगे हैं।

Share This Article