CM हेमंत को एक और समन भेजने की तैयारी में ED

News Alert
1 Min Read

रांची: राज्य के CM Hemant Soren CM (हेमंत सोरेन) को एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में ED दूसरा समन भेजने की तैयारी में है। इससे पहले ED ने हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को हाजिर होने के लिए समन भेजा था।

इसके जवाब में हेमंत सोरेन ने स्थापना दिवस (Foundation Day) समेत अपने कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर तीन सप्ताह का समय मांगा था।

CM हेमंत सोरेन के पत्र नजरअंदाज

जानकारी के मुताबकि मुख्यमंत्री के Time Petition पर ED के आला अधिकारियों ने विमर्श कर लिया है।

सूत्रों की मानें तो समय मांगने के CM हेमंत सोरेन के पत्र को नजरअंदाज करते हुए ED अगले हफ्ते तक दूसरा समन भेजने की तैयारी में है।

Share This Article