रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल सुपरिंटेंडेंट (Birsa Munda Central Jail Superintendent) हामिद अख्तर (Hamid Akhtar) को नया समन जारी करने वाला है।
ED ने उन पर जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के कई सत्ता से जुड़े आरोपियों को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाया है।
इनमें IAS अधिकारी पूजा सिंघल और छवि रंजन, पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा शामिल है।
ED ने क्यों की तलब
बताया जाता है कि छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की जेल में मुलाकात के खुलासे के बाद ED ने हामिद अख्तर को तलब करने का फैसला किया है।
प्रेम प्रकाश ने जेल में शाम में छवि रंजन से मुलाकात की थी।
ED ने छवि रंजन, अमित अग्रवाल और अन्य के खिलाफ चार्जशीट में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की जेल मुलाकात का जिक्र किया है।
इससे पहले भी ED ने कई बार जारी किया था समन
हामिद अख्तर को इससे पहले भी ED ने कई बार समन जारी किया था।
उन्होंने ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने ED को जेल के CCTV फुटेज सौंपने से इनकार कर दिया और ED तक किसी भी तरह की पहुंच से इनकार करने के लिए अदालती लड़ाई लड़ी।
बताया जाता है कि CCTV फुटेज भी नष्ट कर दिए।