झारखंड

ED ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दूसरी बार भेजा समन

रांची: MLAs की खरीद-फरोख्त मामले में ED ने कांग्रेस (Congress) के तीन MLAs इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी (Naman Vixel Kongadi) को दूसरी बार समन भेजा है।

जामताड़ा MLA अंसारी को छह फरवरी, खिजरी MLA कच्छप को सात फरवरी और कोलेबिरा MLA कोंगाड़ी को आठ फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले तीनों को 13,16 और 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन तीनों नहीं पहुंचे।

ED ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दूसरी बार भेजा समन- ED summons Congress MLAs Irfan Ansari, Rajesh Kachhap and Naman Vixal Kongadi for the second time

कोलकाता पुलिस ने 49 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया

इन्होंने वकील के माध्यम से दो-दो हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन ED ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया। पूछताछ में शामिल होने से पहले इन MLAs से संपत्ति का ब्योरा (Property Details) भी मांगा गया है।

उन्हें बताना होगा कि MLA बनने के बाद उन्होंने अपने और परिवार के नाम पर कितनी संपत्ति अर्जित की।

गौरतलब है कि इन विधायकों को पिछले साल 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने 49 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker