भारत

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को ED ने भेजा समन

संजय पांडे 30 जून को मुंबई पुलिस आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी जगह विवेक फनसलकर को मुंबई का पुलिस आयुक्त बनाया गया है

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को समन जारी करके पूछताछ के लिए 5 जुलाई को तलब किया है।

संजय पांडे (Sanjay Pandey) 30 जून को मुंबई पुलिस आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी जगह विवेक फनसलकर को मुंबई का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

मनमानी का लगाया था आरोप

ED ने संजय पांडे को भेजे गए समन में यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनसे किस मामले में पूछताछ की जाएगी। कयास है कि संजय पांडे से पुलिस अधिकारियों के तबादलों के संदर्भ में मनी लॉड्रिंग (money laundering) एंगल से पूछताछ की जा सकती है।

भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने संजय पांडे के कार्यकाल में मुखर होकर उनके विरुद्ध मनमानी का आरोप लगाया था। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद संजय पांडे से होने वाली पूछताछ पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker