झारखंड

आर्मी लैंड स्कैम मामले में में दिलीप घोष समेत चार को ED ने भेजा समन

रांची: सेना जमीन घोटाले मामले (Army Land Scam Case) में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है।

इस मामले में ED ने कोलकाता (Kolkata) के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष समेत चार लोगों को समन जारी किया है।

जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उनमें जमीन दलाल राजेश राय, भरत प्रसाद, लखन सिंह और जगतबंधु टी स्टेट के दिलीप घोष शामिल हैं।

दिलीप घोष को 10 मई को बुलाया गया

ED ने आठ मई को राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को ED के ऑफिस बुलाया है। साथ ही दिलीप घोष को 10 मई को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, राजेश राय ने सबसे पहले विवादित चेशायर होम वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी।

लखन प्रसाद और भरत प्रसाद दोनों ही रांची (Ranchi) में जमीन कारोबार से जुड़े हैं। चेशायर होम जमीन की दलाली के एवज में इन्हें अच्छी रकम मिली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker