ED की तीन सदस्यीय टीम राहुल गांधी से कर रही पूछताछ

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ शुरू कर दी है।

अधिकारी के मुताबिक, ED के तीन वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल कांग्रेस नेता (Congress leader) से पूछताछ कर रहे हैं। इन वरिष्ठ अधिकारियों में दो सहायक निदेशक और एक उप निदेशक शामिल हैं।

उनकी बहन भी शमील थी

इससे पहले, राहुल गांधी भारी पुलिस बल के बीच डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) रोड पर पर्यावरण भवन स्थित ED कार्यालय पहुंचे।

उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी थीं, हालांकि उनके ED कार्यालय पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही वह चली गईं थी।

ED ने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में तलब किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोनिया गांधी 23 जून को ED के सामने पेश होंगी।

Share This Article