नई दिल्ली: मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fatah Al-sisi) PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के निमंत्रण पर 24-26 जनवरी तक भारत (India) की राजकीय यात्रा करेंगे।
अपने दूसरे राजकीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति Sisi 74वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) के मुख्य अतिथि भी होंगे।
गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र का एक सैन्य दल लेगा भाग
विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के अनुसार राष्ट्रपति सीसी के साथ पांच मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।
उनका 24 जनवरी को नई दिल्ली (New Delhi) आने का कार्यक्रम है। गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में मिस्र की सेना का एक सैन्य दल भी भाग लेगा।
राष्ट्रपति सीसी का 25 जनवरी को राष्ट्रपति भवन (President’s House) में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) उसी शाम उनके सम्मान में एक राजकीय भोज (State Banquet) की मेजबानी करेंगी।
राष्ट्रपति सीसी की आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर (Delegation Level) की वार्ता होगी।
राष्ट्रपति भारतीय व्यापार समुदाय के साथ करेंगे बातचीत
विदेश मंत्री डॉ. S जयशंकर राष्ट्रपति सीसी से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति एक व्यावसायिक कार्यक्रम (Vocational Program) में भारतीय व्यापार समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत और मिस्र इस वर्ष राजनयिक संबंधों (Diplomatic Relations) की स्थापना के 75 वर्ष मना रहे हैं। यह पहली बार है कि मिस्र के राष्ट्रपति को हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
2022-23 में भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिस्र को भी ‘अतिथि देश’ के रूप में आमंत्रित किया गया है।