जमशेदपुर: ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के चांद का दीदार शुक्रवार को हुआ। जिसके बाद से ही एक-दूसरे को ईद (Eid) की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।
लोगों ने घरों में इबादत की और परिवार के बीच खुशियां बांटी
शनिवार को रमजानुल मुबारक के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद मनाई गई। मुस्लिम बस्ती के ईदगाह में बस्ती के सदर मो. यूनुस (Sadar Mohd. Yunus) ने ईद की नमाज अदा कराई। बड़े संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की।
नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में इबादत (Prayer) की और परिवार के बीच खुशियां बांटी। वहीं सदर ने बस्तीवासियों को एकता, शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।