जमशेदपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई EID, एकता, शांति व भाईचारे की मांगी दुआ

मुस्लिम बस्ती के ईदगाह में बस्ती के सदर मो. यूनुस ने ईद की नमाज अदा कराई। बड़े संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के चांद का दीदार शुक्रवार को हुआ। जिसके बाद से ही एक-दूसरे को ईद (Eid) की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।

लोगों ने घरों में इबादत की और परिवार के बीच खुशियां बांटी

शनिवार को रमजानुल मुबारक के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद मनाई गई। मुस्लिम बस्ती के ईदगाह में बस्ती के सदर मो. यूनुस (Sadar Mohd. Yunus) ने ईद की नमाज अदा कराई। बड़े संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की।

जमशेदपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई EID, एकता, शांति व भाईचारे की मांगी दुआ-EID celebrated with enthusiasm in Jamshedpur, prayed for unity, peace and brotherhood

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में इबादत (Prayer) की और परिवार के बीच खुशियां बांटी। वहीं सदर ने बस्तीवासियों को एकता, शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Share This Article