रांची: आज पूरे देश में खुशी और उल्लास के साथ दिल में अमन की चाहत लिये ईद (Eid) मनाई जा रही है।
इस कड़ी में शनिवार की सुबह झारखंड की राजधानी रांची के हरमू स्थित प्रसिद्ध ईदगाह (Idgah) में ईद की नमाज अता की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे।
एक दूसरे से गले लगकर सबने दी ईद की मुबारकबाद
नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए किशोरगंज (Kishoreganj) से गौशाला तक ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया।
ईद की नमाज अता होने के बाद बड़े, बुजुर्ग, बच्चे समेत हर तबके के लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश की।
हर धर्म के सम्मान का पैगाम
ईदगाह के मौलाना असगर (Maulana Asghar) ने ईद के मौके पर पूरे देश में अमन चैन की कामना की। उन्होंने अपने पैगाम में कहा कि इस मुल्क की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है, हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना है।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के युवकों से शादी समारोह के नाम पर फिजूलखर्ची बंद करने का आग्रह किया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद की बधाई
ईद के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Hemant Soren and Governor CP Radhakrishnan) ने राज्य वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में बताया है कि यह शांति, एकता, हर्षोल्लास और अमन का त्योहार है।
उन्होंने सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की है। बता दें कि रांची का हरमू ईदगाह बेहद प्रसिद्ध है। पूर्व में जब सैयद सिब्ते रजी और सैयद अहमद झारखंड के राज्यपाल हुआ करते थे, तब ईद की नमाज पढ़ने इसी ईदगाह में आया करते थे।
महुआ माजी ने दी शुभकामनाएं
झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) ने मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हम सभी ने मिलकर रामनवमी मनाई थी।
आज हम सभी मिलकर ईद मना रहे हैं। इसी तरह भाईचारगी (Brotherhood) के साथ समाज में अमन चैन बनाए रखना है और एक दूसरे का सम्मान करना है।