मुंबई: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे।
फडणवीस ने शाम को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
उनके बागी समूह का समर्थन भाजपा करेगी। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में शिंदे ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा स्वाभाविक गठबंधन था। उन्होंने कहा कि हमने जनता की भावना को देखते हुए फैसला लिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ (oath) लेंगे। फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने हमें साढ़े सात बजे का समय दिया है।
मैं सरकार के बाहर रहूंगा और इस सरकार (government) को सफल बनाने के लिए वो सब कुछ करूंगा, जिसकी जरूरत होगी।