रांची: रांची (Ranchi) के अनगड़ा थाना क्षेत्र के झिनगा टोली में आपसी विवाद में छोटे भाई महेश मुंडा ने टांगी से मारकर बड़े भाई खुरु मुंडा की हत्या (Murder) कर दी। घटना शुक्रवार रात की है।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार (Brajesh Kumar) ने शनिवार को बताया कि आम के पेड़ की डाली काटने को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ। बड़े भाई खुरु मुंडा ने छोटे भाई महेश मुंडा को मना किया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
इसके बाद बड़ा भाई खुरु मुंडा घर में सोने चला गया। इसी दौरान महेश मुंडा ने टांगी (Tangi) से मारकर खुरु मुंडा को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।