झारखंड

झारखंड में 6.5 फीसदी बढ़ी बिजली दर, जानें अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का क्या होगा रेट…

रांची: गुरुवार को झारखंड विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand Electricity Regulatory Commission) ने नई बिजली दरों (Electricity Rates) का ऐलान करते हुए इसमें 6.5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

गौरतलब है कि JBVNL ने 20% वृद्धि की मांग की थी। आयोग के कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में आयोग के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने बताया कि अब ग्रामीण इलाकों में घरेलू की दर 5.80 रुपए प्रति यूनिट होगी, जबकि घरेलू शहरी की दर 6.30 रुपए प्रति यूनिट होगी। घरेलू एचटी की दर 6.15 रुपए निर्धारित की गई है।

साल 2019 से जो रेट है लागू

घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं से 5.72 रुपये लिये जाते हैं। घरेलू शहरी उपभोक्ता (Domestic Urban Consumer) से 6.25 प्रति यूनिट, घरेलू एचटी से 6.25 रुपये, कॉमर्शियल ग्रामीण से छह रपये प्रति यूनिट, कॉमर्शियल शहरी से 6.25 रुपये प्रति यूनिट, कृषि कार्यों के लिये 5 रुपये प्रति यूनिट रखा गया था। LTISS से 5.75 प्रति KVH और HTIS 5.50 प्रति KVH लिया जाता रहा है।

उपभोक्ताओं को 100-200 यूनिट उपभोग पर Subsidy प्रति यूनिट 2.75 रुपये और 201- 400 यूनिट पर सब्सिडी प्रति यूनिट 2.05 रुपये मिल रही है।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker