झारखंड

रांची के इन इलाके में आज 12 से शाम 5 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली

रांची: राजधानी रांची में आसपास के इलाके में शनिवार को पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप (Power supply stopped) रहेगी। कांके फीडर (Kanke Feeder) में मरम्मत कार्य के लिए हटिया ग्रिड से दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी।

कुछ इलाकों में आंशिक आपूर्ति और लोड शेडिंग की जाएगी। इस कारण हटिया ग्रिड (Hatia Grid) क्षेत्र के सभी 33 केवी फीडर (33 KV Feeder) से जुड़े सैकड़ों मोहल्ले और इलाके पूरी तरह प्रभावित रहेंगे।

यह मरम्मत कार्य झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Energy Transmission Corporation Limited) करा रहा है, जिससे रांची सहित आसपास के करीब 3 से 4 लाख आबादी प्रभावित होगी।

रांची के इन इलाके में आज 12 से शाम 5 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली

रांची के ये इलाके रहेंगे प्रभावित

धुर्वा, हटिया, तुपुदाना, एचईसी आवासीय परिसर, जगन्नाथपुर, सीठियो हेसाग, रेलवे कॉलोनी, बिरसा चौक, कटहल कोचा, हिनू, एयरपोर्ट रोड, हेतू बस्ती, सिंह मोड़, हवाई नगर, सोलंकी, सतरंजी, इंडस्ट्रियल एरिया, अरगोड़ा, पुंदाग, जोहार नगर, हरमू, कटहल मोड़, पानी टंकी, इमली टोली, कडरू, अशोक नगर सहित बेड़ो प्रखंड के सभी पंचायत, गांव, टोला, कांके अंचल के सैकड़ों मोहल्ले व गांव के अलावा आसपास के मोहल्ले व इलाके शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker