घर में घुस हाथी ने युवक को मार डाला

News Aroma Media
2 Min Read

पूर्वी सिंहभूम: जिले के सोनाहातु पंचायत (Sonahatu Panchayat) स्थित मयूरनाचनी के साबान बास्के (27) के घर में घुसे हाथी ने पटक-पटक कर उसकी जान ले ली।

उसकी पत्नी और बच्चों ने पड़ोस के घर में भागकर जान बचाई। साबान की पत्नी को श्राद्ध कर्म के लिए प्राथमिक मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये दी गई है।

घर में घुस हाथी ने युवक को मार डाला Elephant entered the house and killed the young man

लघु शंका के लिए निकला था घर से बाहर

बताया जा रहा है कि साबान पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर सो रहा था। गुरुवार आधी रात को लघु शंका करने के लिए वह घर से बाहर निकला।

घर के आंगन में ही हाथी खड़ा था। हाथी (Elephant) ने साबान को पटक कर लहूलुहान कर डाला।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसकी पत्नी लखीमुनि, बेटी सुनीता (6) और सुभजीत (2) ने पड़ोस के घर में भागकर जान बचाई।घर में घुस हाथी ने युवक को मार डाला Elephant entered the house and killed the young man

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

हाथी के जाने के बाद गंभीर रूप से घायल साबान घिसटते हुए पड़ोस में पहुंचा। उसने पानी मांगा।

पड़ोसियों ने उसे पानी पिलाई और उसने दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर शुक्रवार को विधायक समीर महंती, जिप सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया मोहन सोरेन तथा वन विभाग की टीम (Forest Department Team) मौके पर पहुंची।

जल्द ही मुआवजा की शेष राशि मृतक की पत्नी को सौंप दी जाएगी

शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही मुआवजा की शेष राशि 3,75,000 मृतक की पत्नी को सौंप दी जाएगी।

जंगली हाथी ने गुरुवार की रात भातकुंडा स्कूल के समीप दो घरों को भी तोड़ दिया।

Share This Article