झारखंड

सरायकेला में हाथी ने एक व्यक्ति की पटक-पटक कर ले ली जान, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

सरायकेला-खरसावां: जिले के चांडिल अनुमंडल (Chandil Subdivision) क्षेत्र में लगातार हाथियों का तांडव जारी है।

झुंड से बिछड़े जंगली हाथी (Wild Elephant) ने शनिवार सुबह एक व्यक्ति की पटक-पटक कर जान ले ली है।

घटना शनिवार तड़के चांडिल अनुमंडल के चौका थाना (Chauka Thana) क्षेत्र के बालीडीह की है।

मृत व्यक्ति की पहचान बालीडीह गांव निवासी राहीन मुंडा (42 वर्ष) के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि शनिवार सुबह राहीन शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था।

पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल सराइकेला रेफर कर दिया

इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया, देखते ही देखते हाथी ने राहीन मुंडा पर हमला कर दिया और पटक-पटककर उसकी जान ले ली।

घटना के बाद काफी देर बाद तक मृतक का शव यूं ही पड़ा रहा।

इधर, हाथी के इलाके से जाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद फॉरेन ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, सूचना के बाद वन विभाग (Forest Department) की मौके पर पहुंची लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल सराइकेला (Sadar Hospital Seraikela) रेफर कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker