लोहरदगा में हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान

News Alert
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत अन्तर्गत उरु चटकपुर में जंगली हाथियों (Lohardaga Wild Elephants) के झुंड ने उत्पात मचाया।

बताया जाता है कि क्षेत्र में जंगली हाथी ने बिशु भगत, कलेश्वर उरांव, राजेश महतो, रामु असुर, ललिता उराइन, बिनोद महतो, माला महतो, रामचरण असुर, कुमिया देवी सहित कई किसानों की खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग (Forest department) की टीम ने मशाल जलकर क्षेत्र से हाथियों को निकाल दिया है।

Share This Article