भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर की रविवार को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग की गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान का हेलिकॉप्टर (Chopper) रविवार शाम मनावर से धार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उसे वापस (मनावर के लिए) उड़ान भरनी पड़ी।
बाद में सड़क मार्ग से हुए रवाना
मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) ने एक बयान में कहा, चौहान मनवर से धार जा रहे थे। इसी बीच कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण पायलट को तुरंत हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा।
मुख्यमंत्री बाद में सड़क मार्ग से मनावर से 75 किमी दूर स्थित धार के लिए रवाना हुए और धार जिले में एक मतदान (Urban Body Elections) सभा को भी संबोधित किया।