कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया स्थित रेलवे स्टेशन रोड से झंडा चौक तक प्रशासक, झुमरीतिलैया नगर परिषद एवं थाना प्रभारी तिलैया (Jhumritilaiya city council and station in-charge Tilaiya) थाना ने शनिवार संध्या अतिक्रमण मुक्त अभियान (Encroachment Free Campaign) चलाया।
आसन्न दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण (Illegal Encroachment) किए जाने के कारण आम लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया था।
पुनः जुर्माना वसूलते हुए दुकानों को सील कर दिया जाएगा
इस संबंध में बार बार शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न विक्रेताओं (Vendors) से अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने पर रुपया 14500 की वसूली की गई एवं चेतावनी दी गई कि फिर से अतिक्रमण करते हुए पाए जाने पर पुनः जुर्माना वसूलते हुए दुकानों को सील (Shops Sealed) कर दिया जाएगा।