HomeUncategorizedइंग्लैंड के सैम कुरेन ने रचा इतिहास, बने IPL नीलामी के सबसे...

इंग्लैंड के सैम कुरेन ने रचा इतिहास, बने IPL नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

IPL Auction: IPL की आगामी सीजन IPL 2023 को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि (Kochi) में शुरू हो चुकी है। इस बार IPL में 405 खिलाड़ियों (Players) की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

हालांकि सभी 10 टीमों के पास 87 खिलाड़ियों के लिए ही जगह है। इस नीलामी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास सबसे ज्यादा पैसा है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders (KKR)) को महज 7 करोड़ रुपये में अपने 11 स्लॉट भरने हैं।

इंग्लैंड के सैम कुरेन ने रचा इतिहास, बने IPL नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी (England's Sam Curran created history, became the most expensive player of IPL auction)

कुल 991 खिलाड़ियों ने करवाया था रजिस्ट्रेशन

बता दें IPL के 16वें सीजन की नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) करावाया था। रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे।

लेकिन 991 खिलाड़ियों में से 10 टीमों ने 369 खिलाड़ियों को नीलामी (Auction) के लिए शॉर्टलिस्ट (Short List) किया। इसके अलावा 36 अन्य खिलाड़ियों को नीलामी से जोड़ने की भी रिक्वेस्ट की गई। इस तरह कुल अब कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं।

405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय खिलाड़ी

इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय खिलाड़ी (Indian player) हैं। इसके अलावा 132 विदेशी खिलाड़ी (Foreign player) भी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी एसोसिएट (Player Associate) देशों से हैं।

इन 405 खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो इनमें से 119 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच (International Match) खेलने का अनुभव है। वहीं 282 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

सभी 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपये

बजट (Budget) की बात करें तो सभी 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपये हैं। हैदराबाद (Hyderabad) 42.25 करोड़ के बजट के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी।

KKR के पास सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही बचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को 19 करोड़ रुपये के बजट में 5 स्लॉट भरने हैं।

इंग्लैंड के सैम कुरेन ने रचा इतिहास, बने IPL नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी (England's Sam Curran created history, became the most expensive player of IPL auction)

इंग्लैंड के सैम कुरेन ने रचा इतिहास

इंग्लैंड (England) के सैम कुरेन ने इतिहास रच दिया है। सैम कुरेन को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही सैम कुरेन IPL नीलामी (IPL Auction) में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं।

कुरेन ने मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। वहीं बेन स्टोक्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ रुपये अदा किए।

नीलामी के शुरुआती सेट में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक का भी जलवा देखने को मिला। ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

इसके साथ ही मयंक अग्रवाल की भी लॉटरी लग गई। मयंक को सनराइजर्स (Sun Risers) ने ही 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।

वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) के लिटन दास को किसी ने नहीं खरीदा है। लिटन दास का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...