झारखंड

जोश से लबरेज युवा कांग्रेसियों ने मैथन टोल प्लाजा को घेरा, राहुल गांधी की सदस्यता…

धनबाद : गुरुवार को धनबाद जिला (Dhanbad District) युवा कांग्रेस (Youth Congress) के सदस्य जोश से लबरेज दिखे।

उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता खत्म करने के खिलाफ मैथन टोल प्लाजा की नाकेबंदी की। कार्यकर्ता सड़क (Street) पर बैठ गए और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

टोल प्लाजा जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस (Balaji Rajhans) ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर आधा घंटे में ही आंदोलन समाप्त करा दिया।

भ्रष्टाचार के सामने झुकने का सवाल नहीं

युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज का आंदोलन सांकेतिक था, ताकि मोदी सरकार होश में आ जाए। युवा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हैं।

नेताओं ने मोदी सरकार पर तानाशाही रवैया (Dictatorial Attitude) अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए बदले की कार्रवाई के तहत संसद की सदस्यता समाप्त की गई है।

हमारे नेता के भ्रष्टाचार के सामने झुकने का सवाल ही नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर राहुल गांधी को सजा दी जा रही है। मोदी सरकार बताए कि Adani की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। आंदोलन में जामताड़ा जिला के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल थे।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर युवा कांग्रेस (Youth Congress) के जिला प्रभारी विनोद छतरी, जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, सावन सुमन, सन्नी सिंह, तबरेज खान, मनोहर महतो, राजीव रंजन, नवनीत नीरज, शरीफ अंसारी, टिंकू अंसारी (Tinku Ansari), संतोष राय, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज हाड़ी, दीपक यादव, राकेश मिश्रा, मंजर आलम, कुमार अभिरव, जामताड़ा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,तनवीर आलम, दानिश रहमान (Danish Rahman), सिद्दू दास, कृष्णा राम, सिद्धान्त खान, रितिक कुमार, दीपक सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker