सूडान में जातीय संघर्ष, 170 की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

काएरो: सूडान के दक्षिणी ब्लू नाइल राज्य में भूमि विवाद पर ( Land Dispute) हुए जातीय संघर्ष में (Ethnic Conflict)
170 लोगों की मौत हो गई। दो आदिवासी समुदायों के  (Tribal Communities) बीच यह लड़ाई दो दिन तक चली।

दक्षिण में रोजेयर्स के पास वाड अल-माही क्षेत्र के आसपास हुई

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के  (According Media Report) अनुसार ब्लू नाइल राज्य में पिछले हफ्ते हौसा लोगों और प्रतिद्वंद्वी समूहों के सदस्यों के बीच भूमि विवाद पर खूनखराबा (Bloodshed Over Land Dispute) हुआ है। यह लड़ाई राजधानी खार्तूम से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण में रोजेयर्स के पास वाड अल-माही क्षेत्र के आसपास हुई है।

राजनीतिक अशांति और आर्थिक संकट से जूझ रहा है

इस लड़ाई में बुधवार और गुरुवार को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कुल 170 लोग मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि सूडान पिछले साल के सैन्य तख्तापलट के बाद से राजनीतिक अशांति और आर्थिक संकट से  (Economic Crisis) जूझ रहा है।

Share This Article