मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movie) ‘पठान’ रिलीज (Release) से पहले ही विवादों में घिर गई है।
दरअसल हाल ही में फिल्म का गाना बेशरम रंग Release हुआ है, जिसमें Deepika के भगवा बिकनी पहनने पर विवाद छिड़ गया है।
दीपिका ट्रोलर्स (Trollers) के निशाने पर हैं और फिल्म के बॉयकॉट (Boycott) की मांग भी सोशल मीडिया (Social Media) पर छिड़ गई है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब दीपिका की किसी फिल्म को लेकर विवाद छिड़ा है। इससे पहले भी वह अपनी कई फिल्मों को लेकर यूजर्स (Users) का नाराजगी का शिकार हो चुकी हैं।
दम मारो दम
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘दम मारो दम’ में Deepika Padukone के आइटम सांग (Item Song) को लेकर काफी विवाद हुआ था । लिरिक्स (Lyrics) की वजह से गाने की काफी आलोचना की थी।
दरअसल इसका ट्रैक देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के दम मारो दम से लिया गया था।
गोलियों की रासलीला रामलीला
साल 2013 में रिलीज हुई Deepika Padukone की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी (Controversy) हुई थी।
इस फिल्म का नाम पहले रामलीला रखा गया था,लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका बहिष्कार किया जाने लगा और इसपर हिन्दू भावनाओं को आहत करने के आरोप भी लगने लगे।
कहा जाने लगा कि फिल्म में Sex, हिंसा (Violence) और अश्लीलता दिखा कर हिंदू भावनाओं को आहत किया गया । तमाम जगह से विरोध होने के बाद फिल्म का नाम ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ कर दिया गया। हालांकि विवादों में घिरने के बाद भी यह फिल्म हिट हुई।
बाजीराव मस्तानी
साल 2015 में रिलीज हुई Deepika Padukone की फिल्म बाजीराव मस्तानी को भी कुछ सामाजिक संगठनों (SocialOrganizations) का विरोध झेलना पड़ा था।
इस फिल्म पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था।
पद्मावत
साल 2018 में रिलीज हुई पद्मावत (Padmavat) को लेकर भी कुछ इसी तरह के आरोप लगे थे।
करणी सेना ने आरोप लगाया था कि कुछ ऐतिहासिक तथ्यों (Historical Facts) से छेड़छाड़ कर उसे फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है।
छपाक
साल 2020 में रिलीज हुई एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित Deepika Padukone की फिल्म छपाक को भी Release से पहले विरोध का सामना करना पड़ा था।
दरअसल इस फिल्म की रिलीज से ठीक कुछ दिन पहले दीपिका JNU में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में पहुंच गईं थी जिसके बाद दीपिका की इस फिल्म को बॉयकॉट की मांग उठी थी।