Pollution Alert : पूरी दुनिया में Pollution का दर बढ़ता जा रहा है। The Lancet Commission की रिपोर्ट के अनुसार Pollution के कारण 2019 में पूरी दुनिया में लगभग 90 लाख लोगों ने दम तोड़ी थी। आंकड़ों के अनुसार यह दुनिया में होने वाली हर छठी मौत के बराबर है। भारत में Pollution की बात करें तो 1 साल में 24 लाख लोग मौत के शिकार होते हैं।
वायु प्रदूषण
रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण के कारण 90 लाख मौतों में से 66.7 लाख मौतें हुईं हैं। जल प्रदूषण से 13.6 लाख मौतें हुईं। सीसे (लेड) कोे 9 लाख मौतों का कारण माना गया। प्रोफेशन संबंधित प्रदूषण के संपर्क में आने से 8.7 लाख मौतें हुईं।
भारत-चीन टॉप पर
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रदूषण के कारण एक साल में 24 लाख लोगों की मौत होती है। दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण अपनी पीक पर होता है। पिछले साल सर्दियों में केवल 2 दिन ही ऐसे थे, जब दिल्ली की हवा प्रदूषित नहीं थी। उधर, चीन में 2019 में 21.7 लाख लोग प्रदूषण का शिकार हुए। 2015 में यह आंकड़ा 18 लाख था।
भारत में रोजाना मौतें
रिसर्चर्स के रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से रोज औसतन 6,500 मौतें हो रही हैं। यह कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों से भी कई गुना ज्यादा है। हालांकि, रिपोर्ट में एक राहत की बात भी है। दरअसल, 2015 के मुकाबले 2019 में मौतों का आंकड़ा घटा है। जहां 2015 में 25 लाख मौतें हुई थीं, वहीं 2019 में 24 लाख मौतें हुईं।
यह भी पढ़े: कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी, UNICEF ने किया अलर्ट जा