रांची नामकुम में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 75 हजार का शराब बरामद

0
26
Product Department Team
Advertisement

रांची: उत्पाद विभाग की टीम (Product Department Team) ने नामकुम थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के एक घर में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री (Namkum Illagal liquor Factory ) का खुलासा किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।

शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। छापेमारी (Raid) के क्रम में 15 कार्टून विदेशी शराब, 50 लीटर स्प्रिट, विभिन्न कंपनी का खाली बोतल, कोर्क, ढक्कन,अलग-अलग कंपनी का लेबल, सिलिंग मशीन, स्टीकर बरामद किया हैं।

शराब की कीमत लगभग 75 हजार रुपये होगी

उन्होंने बताया कि बिरसा उरांव के घर में छापेमारी की गयी। यहां अवैध शराब (Illicit liquor) बनाने का काम किया जा रहा था। बरामद शराब की कीमत लगभग 75 हजार रुपये होगी।

छापेमारी टीम में नवीन कुमार, गंगा साव, कमलेश प्रसाद, सुनील उरांव और IRB -पांच के जवान शामिल थे।