रांची: उत्पाद विभाग की टीम ने Durga Puja में खपाने के लिए रखी गई 40 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब (Illegal foreign liquor) जब्त की है।
सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी की गुप्त सूचना पर अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई छापेमारी (Raid) में यह सफलता मिली है।
दुर्गा पूजा में शराब को खपाने की तैयारी थी
प्रदीप शर्मा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के टिगरा टोली स्थित सुनील उरांव के घर से एक हजार विदेशी शराब की पेटी बरामद की गई है। बरामद शराब रॉयल प्लेयर और अन्य ब्रांड (Royal Player and other brands) की है।
उन्होंने बताया कि जब्त शराब का बाजार मूल्य 40 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा (Durga Puja) में शराब को खपाने की तैयारी थी। जब्त शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है।