बोकारो : मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को झारखंड की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) बोकारो पहुंचीं। यहां वह जिला प्रशासन की ‘दिशा’ की बैठक (‘Disha’ meeting) में शिरकत करेंगी।
इससे पहले बोकारो पहुंचने पर उन्होंने पहले नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि मंत्री जी ने जो अधूरा काम छोड़ा है, उसे वह पूरा करने का काम करेंगी। बता दें कि 3 जुलाई को बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ (Ministerial Oath) ली थी।
सांसद पीएन सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठक
गौरतलब है कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही है।
बैठक में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक लंबोदर महतो के अलावा जिला के DC, SP समेत सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। इस बैठक में केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा और चल रही योजनाओं की समीक्षा (Plans Review) होगी।