हजारीबाग लोक अदालत में 54 मामलों का निष्पादन

अदालत में सुलह के आधार पर कुल 54 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल 20 लाख 69 हजार 775 रुपये की राशि पर सहमति बनी

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: जिला व्यवहार न्यायालय (Civil Court) में शनिवार को पक्षकारों की सुविधा के लिए लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

अदालत में सुलह के आधार पर कुल 54 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल 20 लाख 69 हजार 775 रुपये की राशि पर सहमति बनी।

448 मामलों को सुलह समझौता के लिए रखा गया

विशेष लोक अदालत में शनिवार को कुल 448 मामलों को सुलह समझौता के लिए रखा गया था।

इस दौरान बैंक लोन रिकवरी के 9 मामले, सुलहनीय आपराधिक तीन मामले, बिजली के चार मामले, चेक बाउंस के चार मामले और सबसे अधिक BSNL के 34 मामलों का निपटारा पक्षकारों की आपसी सहमति से की गई।

इस तरह के कार्यक्रम हमेशा लगाए जाते रहेंगे

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार लोगों की सुविधा के लिए काम कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस तरह के कार्यक्रम हमेशा लगाए जाते रहेंगे। उन्होंने इस लोक अदालत में शामिल सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, कोर्ट कर्मचारियों और पक्षकारों को प्रति अपना आभार जताया है।

TAGGED:
Share This Article