भारत

Exit Poll : MCD चुनाव में ‘AAP’ की जीत का अनुमान

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए हुए तीन Exit Poll में सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को साफ तौर पर जीत मिलने और नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 साल के शासन के खत्म होने का अनुमान जताया गया है।

एमसीडी चुनाव (MCD Election) के नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को की जाएगी। रविवार को MCD के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50 फीसदी से अधिक ने मताधिकार का प्रयोग किया।

‘आजतक-एक्सिस माय इंडिया’ का सर्वेक्षण

‘आजतक-एक्सिस माय इंडिया’ (Aaj Tak – Axis My India) के सर्वेक्षण में दिखाया गया है कि आप को नगर निगम की 149-171 सीटें मिलने जा रही है जबकि BJP 69-91 सीटें जीतेगी।

सर्वेक्षण में Congress को तीन से सात सीटें और पांच से नौ सीटें अन्य को मिलने का अनुमान जताया गया है।

‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ का सर्वेक्षण

‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ (Times Now-ETG) के सर्वेक्षण में आप को 146-156 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि भाजपा को 84-94, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को चार सीटें मिल सकती हैं।

‘द न्यूज एक्स’ का सर्वेक्षण

‘द न्यूज एक्स’ (The News X) के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 150-175 वार्ड और भाजपा को 70-92 वार्ड जबकि कांग्रेस को चार से सात वार्ड दिए गए हैं।

MCD में 2007 से BJP का शासन है। उसने 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी। आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे।

इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार (Central Government) ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी।

AAP और BJP दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 26, जनता दल (United) ने 22 और AIMIM ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker