Monkeypox Virus: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में रोज बढ़ रहे हैं। इसी बीच Monkeypox Virus Infection ने भी पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है।
अभी तक 29 देशों में Monkeypox फेल चुका है। WHO के द्वारा 1000 से अधिक मामलों की पुष्टि की जा चुकी हैं। Monkeypox Virus को लेकर विशेषज्ञों ने बड़ा खुलासा किया है। जो वाकई हैरान करने वाला है।
हवा से संक्रमण
US Centers for Disease Control and Prevention (सीडीसी) के विशेषज्ञों के द्वारा हवा से भी Monkeypox Virus फैलने की बात कही गई है। हालांकि Monkeypox Virus हवा में ज्यादा दूरी नहीं तय कर सकता है। इसलिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
कपड़े और बिस्तर से संक्रमण
Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को CDC chief Rochelle Valensky ने एक ब्रीफिंग के दौरान ये जानकारी दी कि रोगियों के साथ शारीरिक संपर्क और उनके कपड़ों और बिस्तरों को छूने से भी Monkeypox Virus संक्रमण बढ़ रहा है।
हवा में ज्यादा देर नहीं रह सकता यह वायरस
CDC ने अपनी ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि Monkeypox Virus हवा में ज्यादा देर तक जीवित नहीं रह सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक Monkeypox Virus के अभी तक जितने भी मामले सामने आए हैं वह सभी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से मिले हैं। Monkeypox Virus से बचने के लिए मास्क पहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े: Assam Rifles में दसवीं पास के लिए निकली भर्ती, यहां करें आवेदन