लोहरदगा उग्रवाद प्रभावित इलाके में विस्फोटक बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिला पुलिस एवं CRPF ने उग्रवाद प्रभावित इलाके में 415 कारतूस को डेक्स बायर एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।

SP आर राम कुमार (SP R Ram Kumar) ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान उस इलाके में विस्फोटक (Explosives) बरामद किया।

उन्होंने बताया कि उग्रवादी हताश हो चुके हैं और उन्हें आत्मसमर्पण (Surrender) कर देना चाहिए नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें।

आपरेशन डबल बूल (Operation Double Bool) के दौरान कितनों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अब मुट्ठी भर उग्रवादी बचें हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

Share This Article