टेक्नोलॉजी

Facebook पासवर्ड चुराने वाले App को Google Play store से हटाया गया, आप भी अपने फोन से कर दें इसे डिलीट

नई दिल्ली: फेसबुक Facebook पासवर्ड चुराने वाले ऐप्स App को गूगल प्ले स्टोर Google Play store से हटा दिया गया है। गूगल पिछले कई सालों से इस बात पर जोर दे रहा है वो एंड्रॉयड सिक्योरिटी को बढ़ा रहा है।

लेकिन अभी भी इसमें काफी सुधार की जरूरत है। हाल ही में रिपोर्ट आई थी गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड ऐप्स मौजूद थे जो यूजर के फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चुरा लेते थे। इन ऐप्स को 58 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था।

सिक्योरिटी फर्म डॉक्टर बेव ने इसको लेकर रिपोर्ट किया था। इसमें 9 ऐसे ऐप्स के बारे में बताया गया जो ट्रोजन थे।

Facebook पासवर्ड चुराने वाले App को Google Play store से हटाया गया, आप भी अपने फोन से कर दें इसे डिलीट

ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थे। इसमें फोटो एडिटिंग और ऐप लॉक जैसे फीचर्स के साथ आने वाले ऐप्स भी मौजूद थे।

इसमें सबसे पॉपुलर पीआईपी फोटो ऐप था। इसे 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था।

फिलहाल इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर हटा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इन ऐप्स के पब्लिशर्स को भी बैन कर दिया गया है।

यानी अब ये पब्लिशर्स नए ऐप को प्ले स्टोर पर सब्मिट नहीं कर सकते हैं।

ये ऐप्स कुछ नए फीचर्स और ऐप के ऐड को हटाने के लिए फेसबुक से लॉगिन करने के लिए कहते थे।

यूजर के लॉगिन करते ही उनका पासवर्ड ये ऐप्स चुरा लेते थे। के लिए आप अपने फेसबुक पासवर्ड को भी बदल दें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker