HomeकरियरCBSE Board परीक्षा को लेकर वायरल है फर्जी मैसेज, CBSE ने छात्रों...

CBSE Board परीक्षा को लेकर वायरल है फर्जी मैसेज, CBSE ने छात्रों को किया आगाह

Published on

spot_img

नई दिल्ली:

सीबीएसई के फर्जी लेटर हेड पर इस नोटिस के द्वारा बोर्ड परीक्षा की गलत जानकारी व गलत समय की अफवाह उड़ाई गई।

हालांकि समय रहते सीबीएसई ने इस प्रकार की अफवाहों पर लगाम लगाते हुए नोटिस को फर्जी करार दिया है।

सीबीएसई व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऐसे फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर साझा करते हुए छात्रों को सतर्क रहने को कहा है।

गौरतलब है कि मंगलवार से देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सीबीएसई द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का यह दूसरा चरण आयोजित किया गया है।

इस वायरल नोटिस में लिखी गई सभी बातें पूरी तरह से झूठ और निराधार

करीब 35 लाख छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। मंगलवार 26 अप्रैल को बारहवीं कक्षा के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप, ब्यूटी एंड वैलनेस की परीक्षा थी।

वहीं कक्षा 10 के लिए पेंटिंग और कुछ क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा थी। बुधवार को दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित करवाई गई।

इस बीच बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी, फीस और समय को लेकर एक नकली नोटिस शरारती तत्वों द्वारा बनाया गया और सोशल मीडिया पर साझा किया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस में एग्जाम की ड्यूटी में शिक्षकों के लिए निर्देश दिए गए हैं। फर्जी नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद बचे हुए प्रश्न पत्रों को वापस सील पैक करना होगा।

बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह 11:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। 11:30 बजे के उपरांत छात्रों को परीक्षा केंद्र में नहीं आने दिया जाएगा।

इस वायरल नोटिस में लिखी गई सभी बातें पूरी तरह से झूठ और निराधार हैं। सीबीएसई ने आधिकारिक तौर पर इसका खंडन किया है।

सीबीएसई ने बताया कि बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर हर हाल में सुबह 10 बजे तक पहुंच जाना है।

10:30 बजे परीक्षा शुरू होगी और 12:30 बजे यह परीक्षा समाप्त हो जाएगी। ऐसे में 11:30 बजे की टाइमिंग नोटिस में लिखना एक शरारत पूर्ण कार्य है।

CBSE ने किया स्पष्ट

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों को 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों में रिपोर्ट करना आवश्यक है।

बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी कर यह बताया है कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा यह नोटिस फर्जी है और उसमें दी गई जानकारी पर छात्र या शिक्षक बिल्कुल भरोसा न करें।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई व विभिन्न राज्य सरकारों ने इन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।

इसी के मद्देनजर परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान स्कूलों में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी प्रत्येक जानकारी स्कूलों को मुहैया कराई गई है।

साथ ही छात्र किसी भी जानकारी के लिए केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी नियम व नोटिस साझा किए हैं।

spot_img

Latest articles

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...

शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, दिल्ली के अस्पताल में खतरे से बाहर

Ranchi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की...

खबरें और भी हैं...

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति: जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या

Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या...

क्सलियों की साजिश नाकाम, 18 IED बम बरामद

Chaibasa-Khunti News: पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों...

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात 

Ranchi News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को...