पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में आने वाला इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS Patna) में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
आज सुबह जब आईजीआईएमएस पटना के लाइब्रेरी में कई चिकित्सक पढ़ाई कर रहे थे, इस दौरान लाइब्रेरी का फॉल सीलिंग गिर गया और जोरदार आवाज से सभी के बीच अफरातफरी मच गई।
राहत की बात यह रही कि जहां फॉल सीलिंग गिरा वहां पर कोई चिकित्सक नहीं थे, इसलिए घटना में किसी तरह का नुकसान होने से बचा गया।
आईजीआईएमएस पटना में ऐसी घटनाएं होना कोई नयी बात नहीं है
हादसे के कारणों की जांच जारी है। हादसे में करीब 15 फीट का फॉल सीलिंग गिरने की बात कही जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आईजीआईएमएस पटना में ऐसी घटनाएं होना कोई नयी बात नहीं है। इसके पहले भी कई बार यहां कुछ न कुछ ढांचागत निर्माण से जुड़े कई घटनाएं हो चुके है।