नई दिल्ली: विश्व जनसंख्या दिवस (world population day) पर सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट करके कहा कि देश की प्रगति के लिए स्वेच्छा और जिम्मेदारी से किया गया परिवार नियोजन जरूरी है।
भारत के बेहतर भविष्य के लिए स्वैच्छिक परिवार नियोजन (Family planning) सबसे उपयुक्त निवेश है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस साल विश्व की आबादी करीब 8 अरब हो गई है। पिछले साल यह साढ़े सात अरब से अधिक थी।
इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम 8 अरब लोगों की दुनिया: सभी के लिए लचीला भविष्य, अवसर, अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना है।
इस थीम से स्पष्ट हो रहा है कि दुनिया की आबादी चिंताजनक (The world’s population is worrying) स्तर पर पहुंच गई है।