जमशेदपुर: आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी रामचंद्र चौधरी के घर का ताला तोड़कर 11 हजार नकदी समेत साढ़े तीन लाख के आभूषण की चोरी हो गई।
घटना के वक्त रामचंद्र का पूरा परिवार छठ मनाने स्वर्णरेखा नदी घाट गया था। जब परिवार वाले वापस लौटे तो घर का ताला टूटा पाया। सामान भी बिखरे पड़े थे।
साथ ही आलमारी का ताला भी टूटा पाया। जांच में नकदी रुपये और गहने गायब पाये गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।