सिमडेगा: FIFA – U -17 Womens world Cup में सोमवार को भारत का मुकाबला ब्राजील के साथ खेला जाएगा।
Indian Womens Football Team में सिमडेगा के पूर्णिमा कुमारी सहित छह खिलाड़ी हैं।
झारखंड सरकार के (Jharkhand Goverment) खेल निदेशालय भुनेश्वर में चल रहे इस मैच को पूर्णिमा के परिवार वालों एवं झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के (Players) परिवार तथा प्रशिक्षकों दिखाने के लिए भुनेश्वर भेज रही है।
भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए
Football Coch बीना केरकेट्टा के नेतृत्व में पूर्णिमा के भाई बलदेव, सुरेंद्र और मनमैत कुमारी खेल झारखंड सरकार के (Jharkhand Goverment) खेल निदेशालय द्वारा वाहन से भुनेश्वर भेजा गया।
गरीबी के कारण पूर्णिमा के परिवार वाले के पास भुनेश्वर जाने तक की व्यवस्था नहीं थी।
अखबारों के (Newspaparer) माध्यम से समाचार प्रकाशित होने के बाद झारखंड खेल निदेशालय की (Jharkhand Sports Directorate) ओर से फुटबॉल खिलाड़ियों के परिजनों को भुवनेश्वर भेजने की व्यवस्था की गई।
पूर्णिमा की बहन भाई सहित झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिजनों के साथ खेल पदाधिकारी भी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए।