बेटी आकांक्षा दुबे को IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे पिता, बेटी की इस कदम से पिता…

पिता का सपना था कि बेटी IPS Officer बने। वह आकांक्षा को एक IPS Officer के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन आकांक्षा का करियर प्लान कुछ और ही था

News Aroma Media
4 Min Read

बनारस: Bhojpuri Actress आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

आकांक्षा ने रविवार की सुबह बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है।

Akanksha के इस कदम से एक ओर जहां भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में शोक का माहौल है तो वही फैंस इस खबर को सुनकर बेहद ही हैरान है।

फैंस से लेकर से सेलिब्रिटीज (Celebrities) तक, हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र में आकांक्षा ने ये कदम क्यों उठा लिया है।

बेटी आकांक्षा दुबे को IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे पिता, बेटी की इस कदम से पिता... Father wanted to make daughter Akanksha Dubey an IPS officer, with this step of daughter, father...

- Advertisement -
sikkim-ad

आकांक्षा को IPS Officer बनाना चाहते थे पिता

आकांक्षा Bhojpuri Industry का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कम समय में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था।

21 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मीं आकांक्षा 3 साल की उम्र में मुंबई आ गई थीं।

बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग (Modeling), डांसिंग (Dancing) और एक्टिंग (Acting) का बहुत शौक था।

हालांकि, पिता का सपना था कि बेटी IPS Officer बने। वह आकांक्षा को एक IPS Officer के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन आकांक्षा का करियर प्लान कुछ और ही था।

बेटी आकांक्षा दुबे को IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे पिता, बेटी की इस कदम से पिता... Father wanted to make daughter Akanksha Dubey an IPS officer, with this step of daughter, father...

बेटी की कामयाबी देख पिता ने छोड़ दी IPS बनाने की जिद्द

25 साल की Akanksha को पढ़ाई में मन नहीं लगता था। डांसिंग और एक्टिंग उनका जुनून बन गया था।

उन्हें पॉपुलैरिटी (Popularity) Tik Tok और Instagram से मिली। Tik Tok पर उनके वीडियोज मिनटों में वायरल हो जाते थे।

Instagram पर भी उनके रील्स ट्रेंड (Reels Trend) करते थे। उन्हें Insta पर 1.7 मिलियन लोग Follow करते हैं।

सोशल मीडिया पर चर्चे हुए तो एक्ट्रेस को मॉडलिंग और एक्टिंग से भी ऑफर आए।

बेटी की कामयाबी देख पिता का भी दिल पिघल गया और IPS बनाने की जिद्द छोड़ उसका सपोर्ट करने लगे।

बेटी आकांक्षा दुबे को IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे पिता, बेटी की इस कदम से पिता... Father wanted to make daughter Akanksha Dubey an IPS officer, with this step of daughter, father...

17 साल की उम्र में आकांक्षा ने रखा था भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम

आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में Bhojpuri Industry में कदम रखा था।

Bhojpuri Industry में काम करना उनके लिए आसान नहीं रहा। कई बार रिजेक्शन (Rejection) का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आशी तिवारी के साथ कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इसके बावजूद वह कामयाबी नहीं मिली, जिसकी उन्हें चाहत थीं।

फिर एक्ट्रेस ने 2018 में खुलासा किया कि वह डिप्रेशन (Depression) की वजह से फिल्मी दुनिया को गुडबाय कह रही हैं।

हालांकि, मां के समझाने के बाद एक्ट्रेस ने फिर से Bhojpuri Industry में वापसी की।

बेटी आकांक्षा दुबे को IPS ऑफिसर बनाना चाहते थे पिता, बेटी की इस कदम से पिता... Father wanted to make daughter Akanksha Dubey an IPS officer, with this step of daughter, father...

कई हिट फिल्मों में काम किया है आकांक्षा ने

आकांक्षा ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह समेत कई सुपरस्टार्स (Superstars) के साथ काम किया।

‘वीरों के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ जैसी फिल्मों के अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज (Music Videos) में भी नजर आईं, जिसमें ‘नाच के मालकिनी’, ‘भुअरी’ और ‘काशी हिले पटना हिले’ जैसे गाने शामिल हैं।

Share This Article