दुमका में बीमारी से तंग आकर दो बच्चों की मां ने की खुदकुशी

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: मसानजोर थाना क्षेत्र के पाटसिमला गांव में गुरुवार की शाम बीमारी से तंग आकर दो बच्चों की मां सीमा देवी (Seema Devi) (23) ने घर में ही फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को पति को सौंप दिया।

पति जितेंद्र रजक (Jitendra Rajak) ने बताया कि दो माह से पत्नी बीमार चल रही थी। कई जगह इलाज कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा था।

पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया

गुरुवार की शाम घर के सभी लोग बच्चों को लेकर गांव में ही गए हुए थे।

शाम को वापस आने पर देखा कि पत्नी फंदे से लटक रही है। सूचना के बाद पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी छोटन महतो (Chhotan Mahto) ने बताया कि महिला के माता पिता ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। पति के बयान पर UD Case  दर्ज किया गया है।

Share This Article