धनबाद के शान-ए-पंजाब होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुक़सान

परिस्थिति तब और अधिक भयावह हो गई जब आग की लपटें निकटस्थ पेट्रोल पंप की ओर बढ़ने लगी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: तोपचांची जीटी रोड पर गुरुवार को आधी रात को एक होटल में लगी भीषण आग (Fire In The Hotel) लग गई। जिससे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी। वहीं होटल में पार्टी मना रहे लगभग 200 से अधिक लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

परिस्थिति तब और अधिक भयावह हो गई जब आग की लपटें निकटस्थ पेट्रोल पंप (Petrol pump) की ओर बढ़ने लगी। खबर पाते ही इलाके के सैकड़ों लोग अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने में जुट गए। वहीं घटना के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा।

धनबाद के शान-ए-पंजाब होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुक़सान-Fierce fire in Dhanbad's Shan-e-Punjab Hotel, loss of lakhs

गैस पाइप से हुआ था रिसाव

मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित शान-ए-पंजाब होटल (Shaan-e-Punjab Hotel) के किचन में रात को अचानक गैस पाइप से रिसाव शुरू हो गया और फिर देखते ही देखते होटल लहक उठा।

अचानक लगी आग (Fire) और उसकी भयावह लपटें देख जिसे जहां जगह मिली वो उस ओर भाग निकला। आग लगते ही पूरे होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article