रांची सिविल कोर्ट में अधिवक्ता और मुवक्किल के बीच मारपीट

लेकिन अधिवक्ता ने इस पर असमर्थता जाहिर की, इसके बाद उनका मुवक्किल आक्रोशित हो गया और अधिवक्ता के साथ बदतमीजी करने लगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में अधिवक्ता और मुवक्किल के बीच मारपीट का मामला (Fight Between Advocate and Client) सोमवार को प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार और सिविल कोर्ट (Civil Court) के बार भवन के पीछे शेड में बैठने वाले अधिवक्ता अनिल कुमार के पास एक केस के सिलसिले में उनका मुवक्किल (क्लाइंट) आये हुए थे। सोमवार को केस की तारीख थी।

मुवक्किल आक्रोशित हो गया और अधिवक्ता के साथ बदतमीजी करने लगा

सुनवाई के बाद अधिवक्ता अनिल कुमार (Anil Kumar) के क्लाइंट उन पर दबाव बना रहे थे कि वे केस की लंबी तारीख ले लें। लेकिन अधिवक्ता ने इस पर असमर्थता जाहिर की। इसके बाद उनका मुवक्किल आक्रोशित हो गया और अधिवक्ता के साथ बदतमीजी करने लगा।

वकील के साथ बदतमीजी होता देख अधिवक्ता सत्येंद्र प्रसाद सिंह और ऋषिकेश राय (Satyendra Prasad Singh and Hrishikesh Rai) ने अपना केस लड़ने आए व्यक्ति के साथ भीड़ गए । मारपीट और हल्ला (Brawl and Assault) देखकर अन्य अधिवक्ता बीच बचाव में आए, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Share This Article