गिरिडीह में कर्ज में पैसे लौटाने को लेकर मारपीट, एक की मौत

Central Desk
2 Min Read

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरकुपी गांव में कर्ज की राशि लौटाने की मांग को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई।

घटना में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। घटना गुरुवार देर शाम की है । मृतक की पहचान बंदरकुपी गांव निवासी बासुदेव साव के रूप में हुई है।

इस संबंध में शुक्रवार को मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि अजित कुमार पांडेय से उसके बेटे सुजीत साव और पति बासुदेव साव ने तीस हजार रुपया कर्ज (Thirty thousand rupees loan) लिया था।

इलाज के क्रम में देर रात उनकी मौत हो गई

उसमें से बीस हजार रुपया वापस लौटा दिया था, शेष दस हजार रुपया के लिए अजित बराबर तगादा कर रहा था। गुरूवार देर शाम अजित बकाया रुपया मांगने घर पर आ गया।

इस पर पति ने कुछ और समय देने की मांग की। इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। तभी अजित ने उसके पति पर किसी हथियार से तेज प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में देर रात उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची।

मृतक की पत्नी बयान दर्ज किया पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम (postmortem) कराकर घर वालों को सौंप दिया।

Share This Article