नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bhola) वीकेंड पर रफ्तार पकड़ने के बाद वीकडे पर बिल्कुल धीमी हो गई है। Film को रिलीज हुए 5 दिन हुए हैं, लेकिन अभी तक अजय देवगन की यह फिल्म अपनी लागत नहीं निकल पाई है।
फिल्म Bhola की 5वें दिन कमाई घटकर आधी हो गई है। फिल्म की सोमवार की कमाई काफी हैरान कर देने वाली है। सोमवार को सिनेमाघरों (Movie Theaters) में फिल्म भोला के लिए सिर्फ 10.01 फीसदी ही सीटें भर पाई थीं। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म ने सोमवार को कुल लगभग 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म अब तक 50 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाई
हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े (Estimated Figures) हैं। फिल्म भोला ने अपनी पहले वीकेंड में कुल 44.45 करोड़ की कमाई की है। जबकि रविवार को फिल्म ने 15 प्रतिशत उछाल के बाद 13.75 करोड़ की कमाई कर ली है।
ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट्स (Trade Analysts) को उम्मीद थी कि अजय देवगन की यह Film सोमवार को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
लेकिन अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक अभिनेता (Actor) यह फिल्म अब तक 50 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाई है।
शनिवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ की कमाई की
भोला ने गुरुवार को 11.20 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शुक्रवार यानी दूसरे दिन 7.40 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे दिन यानी शनिवार को Film ने 12.10 करोड़ थी।
https://twitter.com/BOWorldwide/status/1642989706366574592
आपको बता दें कि फिल्म भोला में अजय देवगन के साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव और अमला पॉल जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। बीते दिनों फिल्म Bhola का Trailor रिलीज हुआ था। जिसे काफी पसंद किया गया था।