गिरिडीह में आठ लोगों पर बिजली चोरी की FIR

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत विभाग (Electrical Department) की एक टीम ने विभिन्न गांवाें में छापेमारी कर आठ लोगों के विरुद्ध अवैध बिजली का उपभोग करने का मामला दर्ज कराया है।

इनसे क्षतिपूर्ति के रूप में 59200 रूपये राशि का जुर्माना (Fine) लगाया गया है। बताया गया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बिरसा उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के कजरो निवासी मो. मिनाज अंसारी पर 5200, आशिक अंसारी पर 5200, अजाउल अंसारी पर 5200 रूपये, मोहमद सहाबुद्दीन पर 5200 रूपये, अब्दुल अंसारी पर 5200, शकूर मियां पर 5200 परशुरामडीह निवासी शंकर यादव पर 12000 तथा दूधितांद निवासी महेंद्र यादव पर 16000 जुर्माना लगाया गया है

Share This Article