झारखंड

अवैध रूप से बालू भंडारण के मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

अवैध बालू भंडारण के मामले में कुल 9 नामजद लोगों पर केस दर्ज कराया गया है

गढ़वा: अवैध रूप से बालू भंडारण मामले (Illegal Sand Storage Case) में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

बता दें कि अवैध बालू भंडारण का आरोप 9 नामजद सहित पांच अज्ञात पर लगाया गया है। मामले में अंचलाधिकारी निधि रजवार (Circle Officer Nidhi Rajwar) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

बालू भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज

अंचलाधिकारी ने विशुनपुरा थाना में जांच प्रतिवेदन (Investigation Report) देकर प्रखंड के पतिहारी व दर गांव में अवैध रूप से बालू भंडारण के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

मामले में शामिल आरोपी

अवैध बालू भंडारण के मामले में कुल 9 नामजद लोगों पर केस (FIR) दर्ज कराया गया है। पतिहारी गांव के सुकरूद्दीन अंसारी, नेसार अंसारी, जियाउल हक अंसारी के अलाव दर गांव निवासी सीताराम बेदिया, मंजूर अंसारी, अकरम अंसारी, नजमुद्दीन अंसारी, गुलाम रजा और शौकत अंसारी शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker