हजारीबाग: शहर के टैक्सी स्टैंड (Taxi Stand) में भीषण आग लग गई, जिसमें 3 बसें जलकर राख हो गईं।
इनमें दो रवि बस और एक शानू सुधांसु बस पूरी तरह जल गई। घटना 6 जून की देर रात की है।
टैक्सी स्टैंड में आग लगी घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी गई।
दमकल कर्मियों (Fire Fighters) ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पुलिस तलाश रही आग लगने के कारन
इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (Police) ने आग कैसे और क्यों लगी इसकी जांच शुरू कर दिया है।
अग्निशमन विभाग के प्रभारी रामयश सिंह ने बताया कि समय पर आग लगने की सूचना मिल जाने से वहां खडो कई वाहनों आग से बचा लिया गया।